बलरामपुर, जुलाई 18 -- मजबूरी महराजगंज तराई। सतीश कौशल स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरेछीटन अमरहवा में विकास के नाम पर कोई काम नजर नहीं आ रहा है। यहां रहने वाले लगभग तीन हजार से अधिक लोगों की बेबसी से जिम्मेदारों को कोई सरोकार नहीं है। आजादी के सालों बाद भी खरझार नाला के रास्ते गांव जाने को लेकर लोगों के लिए सुगम रास्ता नहीं है। बाढ़ के दौरान ग्रामीणों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जाता है। विवश होकर ग्रामीणों ने खरझार नाला पर स्वयं के खर्च पर लकड़ी का पुल बनाकर एक मिसाल कायम किया है। ग्रामीणों के आवागमन को लेकर जिला प्रशासन भले ही नाकाम रहा हो लेकिन तराईवासी अपनी सहायता खुद करने को तैयार दिख रहे हैं। ग्राम पंचायत पुरेछीटन गांव अमरहवा मार्ग पर ग्रामीणों ने चंदा लगाकर स्वयं लकड़ी का पुल बनाया है। शासन व प्रशासन का इसमें रत्ती भर सहयोग नहीं...