बलरामपुर, जून 27 -- मिशाल महराजगंज तराई। सतीश कौशल महराजगंज तराई के ग्राम पंचायत पुरेछीटन के अमरहवा में आवागमन बहाली को लेकर जिला प्रशासन भले ही नाकाम रहा हो, लेकिन तराईवासी अपनी सहायता खुद करने को तैयार दिखे। ग्रामीणों ने आवागमन के लिए नाला पर लकड़ी का पुल बनाकर एक मिसाल कायम किया है। बरसात से पहले व बाढ़ को देखते हुए ग्रामवासियों ने अपना रास्ता खुद बना लिया है। ग्राम पंचायत पुरेछीटन निवासियों ने चंदा जुटाकर अमरहवा मार्ग पर बह रहे नाला पर लकड़ी का पुल बनाया है। इस पर आवागमन के लिए राहगीरों व छात्र-छात्राओं से कोई शुल्क नहीं वसूला जाता है। प्रत्येक वर्ष बाढ़ के कारण इस नाले से निकलना ग्रामीणों के लिए खतरों से खाली नही रहता है। इस नाले के मार्ग से जाने वाला रास्ता बाढ़ से तहस-नहस हो जाता है। जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो जाता ह...