महाराजगंज, अगस्त 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बीसोखोर में गांव के लोगों के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कराया जा रहा है। इसके लिए चंदा मांगने गए लोगों के साथ कुछ लोगों ने चंदा देने से मना किया और गाली देते हुए मारपीट की। आरोप है कि इन लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान विनोद कुमार सहित ग्रामीणों ने कोठीभार पुलिस से की है। विनोद कुमार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि गांव में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कई वर्ष से हो रहा है। इस वर्ष इसके लिए गांव में चंदा मांगा जा रहा था। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए मारपीट करने लगे। एसओ कोठीभार ने बताया कि इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्...