बक्सर, फरवरी 15 -- पेज तीन के लिए ----- नावानगर। सिकरिया लाइन नहर मार्ग पर सोनवर्षा ओपी के पनियारी गांव के पास चंदा मांगने को लेकर हुई मारपीट में दो ट्रैक्टर चालक सहित चार लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व पनियारी गांव के युवक नहर मार्ग पर बैरियर लगाकर रविदास पूजा के लिए चंदा मांग रहे थे। उसी दौरान किरण सरैया ईंट भट्ठा पर से ईंट लेकर आ रहे ट्रैक्टर चालकों को रोककर युवकों ने चंदा मांगा। लेकिन, ट्रैक्टर चालकों चंदा नहीं दिया और भाग निकले। जिस पर आक्रोशित युवकों ने शनिवार को ईंट का टुकड़ा लेकर पनियारी आ रहे ट्रैक्टर चालकों को रोककर मारपीट की। बीच-बचाव करने गए गांव के ग्रामीणों को भी युवकों ने मारपीट की। जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए नावानगर सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष को थाना...