बक्सर, सितम्बर 19 -- चक्की, एक संवाददाता। चंदा पश्चिम टोला पोखरा के पास बारिश के बाद जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। सड़क के ऊपर बने नाले और पोखरा की सीढ़ी बनने से पानी निकासी का मार्ग बंद हो गया है। इससे चंदा मुख्य सड़क पर आए दिन पानी भर जाता है। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 12 साल पहले बनी ग्रामीण सड़क अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। लेकिन, प्रशासन की ओर से अब तक पहल नहीं की गई है। स्थानीय निवासी पिंटू कुमार, बीरेंद्र चौधरी, दीपक दुबे और गणेश नोनिया ने बताया कि जब से पोखरा में सीढ़ी का निर्माण हुआ है। तब से हर साल बारिश में जलजमाव की समस्या बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने नाली और सीढ़ी निर्माण के समय ही इसका विरोध किया था। लेकिन, उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र ...