कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- दहशरे का चंदा नहीं देने पर एक महिला को घर में घुसकर पीटा गया। आरोप है कि हमलावरों ने उसके साथ छेड़खानी की और गृहस्थी भी तोड़ डाली। मामले में एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कड़ाधाम थाना क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि 25 सितम्बर की शाम उसके पति कहीं बाहर गए थे। इस दौरान गांव के ही उमरचंद, प्रदीप, राजू, सुजीत, पप्पू, पंडा व दीपक आकर दशहरे का चंदा मांगने लगे। असमर्थता जताने पर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। पीड़िता की मानें तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसकी पिटाई की। छेड़खानी करने के साथ ही साथ गृहस्थी तोड़ डाली। चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। पीड़िता ने 26 सितम्बर को घटना की शिकायत एसपी राजेश कुमार से की। उनके आदेश पर शनिवार को पुलिस ने मुकदमा कायम किया। एसओ...