मोतिहारी, अगस्त 28 -- तुरकौलिया। तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के निमुईया गांव में 19 अगस्त की रात बंद घर में हुई चंदा देवी हत्याकांड में पुलिस ने शहर से दो युवकों को पकड़ा है। पकडे गए दोनों युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। दोनों व्यक्ति सीडीआर के आधार पर पुलिस पकड़ी है। मालूम हो कि मृतक महिला चंदा देवी घटना के समय घर मे अकेली थी। उसके पति उमाशंकर प्रसाद घर से अलग चियुड़ी मिल के पास सोये थे। जबकि उसका पुत्र प्रिंस अपने दोस्तों के साथ मेला देखने गया था। जब प्रिंस अपने दोस्त आकाश के साथ मेला से लौटा तो देखा कि बंद दरवाजे के पास उसकी माँ खून से लथपथ गिरी हुई है। उसने अर्धनिर्मित खिड़की से ईट हटाकर दोस्त के साथ अंदर गया। जहाँ देखा की गोली मारकर चंदा की हत्या कर दी गयी है। उसने पुलिस को सुचना दिया। बताया जाता है कि प्रिंस जुआ खेलने का आदी हो गया ...