बहराइच, जून 20 -- गांव में जाने वाले रास्ते पर गहरे गड्ढों में निकलना दूभर था महसी के हरदी गौरा स्थित छीटन पुरवा में बारिश में होती है मुसीबत महसी , संवाददाता । विकास खंड महसी के ग्राम पंचायत हरदी गौरा के छीटन पुरवा गांव के ग्रामीण रास्ते पर बने गड्ढे से परेशान होकर खुद ही चंदा लगाकर सड़क पर चंदे से मिट्टी पटवाकर सुगम रास्ता बनाने में जुट गए है। बारिश में यह रास्ता ग्रामीणों को कैद कर देता है। या उससे निकलना किसी जोखिम से कम नहीं है। अब ग्रामीण खुद ही मिलकर इसे बना रहे। ग्राम पंचायत हरदी गौरा के मजरा छीटन पुरवा बमभौरी जाने वाले कच्चे रास्ते पर गहरा गड्ढा हो जाने के कारण ग्रामीणों का निकलना दूभर हो रहा था। इस सड़क से होकर कई गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन ज्यादा गढ्ढे होने के कारण बरसात में ग्रामीणों को बहुत ज्यादा मुसीबतों क...