मुंगेर, जून 26 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बेलवाड़ा अंतर्गत कोसी तटबंध के अंदर स्थित दर्जनों गांव में सुलभ सड़क और एक भी छायादार चबूतरा नहीं रहने के कारण लोगों को बारिश और धूप में भटकने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीणों ने पहल करते गांव भर में चंदा इकट्ठा कर छायादार चबूतरा निर्माण के लिए भूमि को चयनित कर बुधवार को नींव रखा है। ग्रामीण तेजो महतो, संजय मंडल, मंटून कुमार ने कहा पंचायत में विकास कार्य की रफ्तार काफी धीमी है। मौके पर बैजनाथ महतो, पूर्व मुखिया अमरनाथ पासवान, डोमन महतो, फूलो महतो, तेजो चौधरी, शिवालक महतो, बिशो महतो सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...