फरीदाबाद, सितम्बर 2 -- फरीदाबाद। गांव चंदावली स्थित पंचायत वाटिका में जन कल्याण समिति फरीदाबाद ने बत्रा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। करीब 500 ग्रामीणों ने जांच कराई और मुफ्त दवाएं प्राप्त कीं। डॉक्टरों ने हृदय रोग, सामान्य बीमारियों, महिलाओं से जुड़ी समस्याओं की जांच की और सर्जरी से संबंधित परामर्श भी दिया। डायटिशियन ने संतुलित आहार की सलाह दी, जबकि फिजियोथेरिपिस्ट ने व्यायाम बताए। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, ईसीजी और हड्डियों की जांच भी हुई। समिति प्रधान मानसिंह ने बताया कि संस्था लगातार ऐसे शिविर आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...