संभल, अगस्त 7 -- चंदावली इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने अमरोहा के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, रजबपुर में 6 अगस्त 2025 को आयोजित मंडलीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तर तक का सफर तय कर लिया। इनमें नैतिक कुमार, बाशु, रूपेश, राजा, सत्यम, अंकित का चयन हुआ है। इन छह होनहार खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया, जिसके चलते उन्हें अब राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिला है। यह सफलता क्षेत्र व विद्यालय के लिए गर्व की बात है। कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक शाहिद अंसारी एवं कोच वरुण ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...