गुमला, मई 13 -- कामडारा, प्रतिनिधि । बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गृहे-गृहे यज्ञ अभियान के तहत प्रखंड के चंदाटोली गांव स्थित आंगनबाड़ी परिसर में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में देव शक्तियों के जागरण,सुख-शांति की कामना और सतयुग के आगमन की प्रार्थना की गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों,विशेषकर महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। हवन,आरती और पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन में बालमोहन नाग का विशेष योगदान रहा,जबकि यज्ञ का संचालन हरगोविंद सिंह व पंचु साहू ने पंडित श्रीराम शर्मा की सूक्ष्म उपस्थिति में किया।चंदाटोली महिला मंडल ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। यज्ञ में लगभग 45 श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में भविष्य में तीन दिनी विशाल...