कटिहार, दिसम्बर 25 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलोन क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदहर मनरेगा भवन बघवा में बुधवार को जॉब कार्ड का ई-केवाईसी के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में सौ से अधिक मनरेगा मजदूरों का ई-केवाईसी कराया गया। उक्त जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि रागिब शजर ने बताया की जॉब कार्ड धारकों का ई-केवाईसी के लिए पूर्व में एक बार शिविर लगा था। लोगों की सुविधा के लिए दोबारा शिविर लगाया गया है। इस शिविर में सौ से अधिक मजदूरों का ई-केवाईसी हुआ। उन्होंने कहा की सभी मनरेगा मजदूरों के जाब कार्ड का ई-केवाईसी कराना जरूरी है। ज्ञात हो कि सरकारी नियमानुसार जॉब कार्ड, लेबर कार्ड का ई-केवाईसी नहीं होने से जाब कार्ड बंद हो जायेगा।और जॉब कार्डधारी, लेबर कार्डधारी इसके लाभ से वंचित हो जाएंगे। यह भी ज्ञात हो कि सरकारी नियमानुसार प्रधानमंत्री आवास य...