जहानाबाद, नवम्बर 30 -- घोसी, निज संवाददाता। ओकरी ओपी के पुलिस ने चंदहरिया गांव में छापेमारी कर गांव के समीप से 30 लीटर देसी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष पवन दास ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चंदहरिया गांव में छापेमारी की, जिसमें गांव के समीप से 30 लीटर देसी शराब पुलिस ने बरामद की है। उन्होंने बताया कि पता किया जा रहा है कि आखिर शराब किसकी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस तत्काल अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...