मुजफ्फर नगर, मार्च 5 -- खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र के चलसीना गांव में सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ मुक्त कराया। एक पक्ष ने विरोध करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उनको हडकाया। इस प्रकरण में पुलिस ने करीब 11 लोगों पर कार्रवाई भी की थी। गांव चलसीना निवासी वीरेन्द्र,देवेन्द्र ने गांव के कुछ दबंग लोगो सरकारी चकरोड पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर कूडी डाले जाने की शिकायत की थी। कई बार शिकायत करने के बाद प्रकरण में कोई सुनवाई नहीं हुई। वही दूसरे पक्ष समन्दर सैन के परिजनों ने तहसील पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारियों को झूठी शिकात करने की जानकारी दी। तहसील की टीम कई बाद कब्जे को हटवाने गई तो उसका विरोध ही नहीं किया गया जमीन पर कब्जा करने वाले पक्ष की एक महिला ने टीम के सामने तेल छिडकर आत्मदाह करने का प्रयास किया था। सूचन...