लातेहार, अक्टूबर 9 -- चंदवा प्रतिनिधि। इंदिरा गांधी चौक से सोमवार की सुबह कक्षा आठ के एक नाबालिग छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस और आरपीएफ की तत्परता से छात्र को बरकाकाना से सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चे के पिता सुनील उरांव, गेरेंजा (बालूमाथ) ने बताया कि मेरा पुत्र सीएम एसओई विद्यालय, लातेहार में कक्षा आठ में पढ़ता है। सोमवार को वह लातेहार जाने के लिए बस से चंदवा पहुंचा था और इंदिरा गांधी चौक पर दूसरी बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक ओमनी वैन आकर रुकी, जिसमें बैठे लोगों ने उसे लातेहार चलने का झांसा देकर गाड़ी में बैठा लिया। उक्त ओमनी वैन में पहले से दो बच्चे बैठे थे। कुछ देर बाद छात्र बेहोश हो गया। शाम के समय वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब बच्चे को होश आया। उसने देखा कि ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसा है। वह किसी तरह बा...