लातेहार, जून 26 -- चंदवा, प्रतिनिधि। जमीरा पंचायत अंतर्गत रोल निवासी सोहराय प्रजापति (46) की मौत उड़ीसा में काम के दौरान हो गई है। मृतक झामुमो नेता डब्लू प्रजापति के चाचा थे। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि वे उड़ीसा रेलवे में टैक्समैको नामक कंपनी के अंडर काम करते थे। मंगलवार को वे एसएसपी में पोल के ऊपर चढ़कर काम कर रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वह नीचे गिर गए। आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि उनके शव को लेकर परिजन चंदवा के लिए निकल चुके हैं। गुरुवार को रोल शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...