लातेहार, सितम्बर 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर स्थित टोरी स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप पोल संख्या 183 / 29 -31 के बीच अप लाइन पर शनिवार को चंदवा पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। शव की पहचान कामता पंचायत के परसही गांव निवासी राधेश्याम साव (30) पिता अकलू साव के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की देर रात्रि की है। इस संबंध में टोरी स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में मालगाड़ी के चालक ने बताया कि पोल संख्या 183 के पास एक लाश पड़ी है। रात्रि मे ही इसकी सूचना चंदवा थाना को दी गई चंदवा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है । पोस्टमार्टम के पहचान शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में मृतक के परिजन बताते हैं कि पूर्व मे दो बार उ...