लातेहार, नवम्बर 13 -- चंदवा, प्रतिनिधि। रजत जयंती समारोह के दूसरे दिन बुधवार को चंदवा प्रखंड में आवास योजनाओं पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में लाभुक चयन, संकल्प सभा और लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुल 17 पंचायतों में 54 संकल्प सभाओं का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 1200 ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभाओं में उपस्थित लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और अबुआ आवास योजना की जानकारी दी गई तथा उन्हें योजना की राशि का सही उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के तहत 61 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया, जिससे उनके वर्षों पुराने पक्के घर के सपने पूरे हुए। इसके अलावा 114 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। लाभुकों ने सरकार द...