लातेहार, जुलाई 17 -- चंदवा, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर टीबी मरीज और उनके परिजनों के बीच अतिरिक्त पोषण टोकरी का वितरण किया गया। उक्त वितरण सीसीएल की पहल पर सिनी संस्था द्वारा कराया गया है। सिनी संस्था के प्रखंड समन्वयक अरविंद कुमार की मौजूदगी में 61 मरीजों व उनके परिजनों के बीच पोषण टोकरी वितरित की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी, एलटी रविशंकर मिश्रा ,बीपीएम अमित कुमार,एसटीएस सुकृत टोप्पो, एसटीएलएस राजा महतो ने सभी लोगों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया। मौके पर बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...