लातेहार, जून 17 -- चंदवा, प्रतिनिधि। माल्हन पंचायत के केकराही टोला में सोमवार की देर रात एक जंगली हाथी ने गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने रामकिशुन गंझु और उसके छोटे भाई रामचंद्र गंझु के घर की बाउंड्री तोड़ दी। साथ ही दीवारों को नुकसान पहुंचाया। घर में सो रहे परिवार के लोग आवाज सुनकर पिछले दरवाजे से भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी हाथी ने तीन बार इसी घर को निशाना बना चुका है। घटना की जानकारी वन विभाग को पत्र के माध्यम से दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे के कारण ऐसी घटनाएं ज्यादा होती हैं। गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। बिजली की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। ग्रामीणों ने उपायुक्त के अलावा बीडीओ चंदन कुमार और वन विभाग के प्रभारी से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। ...