लातेहार, दिसम्बर 20 -- चंदवा, प्रतिनिधि। शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे, जिसके कारण धूप नहीं निकल सकी। ठंडी हवा और शीतलहरी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह से ही लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। शीतलहरी के प्रभाव से सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों को उठानी पड़ी। ठंड के कारण लोग आवश्यक कार्यों को छोड़कर घरों में दुबके रहे। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ देखने को मिली। सुबह-सुबह निकलने वाले राहगीर, छात्र और नौकरीपेशा लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों, टोपी, मफलर और दस्तानों का सहारा लेते नजर आए। ठंड का असर छोटे व्यवसायियों पर भी पड़ा। चाय-पान की दुकानों पर लोगों की भीड़ तो दिखी, लेकिन अन्य दुकानों में ग्र...