लातेहार, नवम्बर 23 -- चंदवा, प्रतिनिधि। अयोध्या में श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण को लेकर चंदवा में भी धार्मिक उत्साह चरम पर है। इसके मद्देनजर रविवार को युवा भारत चंदवा की एक बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित आईबी परिसर में आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप ठाकुर ने की जबकि कार्यक्रम की योजना अध्यक्ष रविराज द्वारा प्रस्तुत की गई। रविराज ने कहा कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी आस्था, संस्कृति और सनातन परंपरा से जुड़ी ऐतिहासिक भावनाओं का प्रतीक है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 नवंबर की सुबह चंदवा और आसपास स्थित सभी 28 मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। शाम 6 बजे सभी मंदिरों में एक साथ घी का दीप प्रज्ज्वलन होगा। इसके बाद शाम 7 बजे पीपल के नीचे स्थित श्री शनिदेव मंदिर परिसर में सामूहिक हनुम...