लातेहार, नवम्बर 4 -- चंदवा प्रतिनिधि। बुध बाजार स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर अब भव्य स्वरूप में नजर आएगा। सात दशक पुराने इस आस्था केंद्र के पुनर्निर्माण का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में न केवल शिव मंदिर के कायाकल्प का प्रस्ताव पारित हुआ, बल्कि अधूरे पड़े हॉल को पुनर्निर्मित कर दुर्गा मंदिर के रूप में विकसित करने पर भी सहमति बनी। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक भव्य धर्मशाला निर्माण का निर्णय लिया गया, ताकि गरीब व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा मिल सके। यह धर्मशाला सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में भी उपयोगी साबित होगी। बैठक की अध्यक्षता महेंद्र अग्रवाल ने की। इसमें सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी गठित की गई। राजकुमार साहू को अध्यक्ष, रंजीत कुमार गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष, राजेश प्रसाद व अंकित कुम...