लातेहार, अक्टूबर 7 -- चंदवा प्रतिनिधि। सोमवार की रात्रि चंदवा में शरद पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंदवा की ओर से स्थानीय बुध बाजार दुर्गा मंडल परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक गीत से हुई, जिसके बाद 15 मिनट का अंताक्षरी कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शिवाजी दल एवं रानी लक्ष्मीबाई दल ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद परिचय, अमृत वचन, एकल गीत और बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें प्रचारक प्रमुख कमलकांत पाठक ने मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद साहू ने की। मौके पर लाल कौशल नाथ शाहदेव, लाल अमरनाथ शाहदेव, सत्येंद्र प्रसाद साहू, राजेंद्र प्रसाद साहू, दीपक निषाद, आदर्श रविराज, शिकेश्वर यादव, राजकुमार साह...