लातेहार, सितम्बर 27 -- चंदवा,प्रतिनिधि। बीडीओ के द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं गव्य प्रक्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं के लिए योग्य लाभुकों के चयन के लिए विशेष ग्राम सभाओं की तिथि निर्धारित की गई है। उपायुक्त लातेहार के निर्देश पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, प्रायलर व बैकयार्ड लेयर कुक्कुट पालन योजना, बत्तख चूजा वितरण योजना सहित दुधारू गाय-भैंस पालन, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, डीप बोरिंग, काउ मैट, हस्तचालित व विद्युतचालित चैप कटर, मिल्किंग मशीन तथा खोवा-पनीर मेकिंग मशीन जैसी योजनाओं में लाभुकों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड की सभी पंचायतों में 2 अक्टूबर को मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। चयनित लाभुकों से व...