लातेहार, दिसम्बर 8 -- चंदवा प्रतिनिधि। टोरी रेलवे क्रॉसिंग लगातार बंद रहने से लगने वाले जाम की समस्या वर्षों से आम लोगों के लिए गंभीर बनी हुई है। लगातार रेलवे परिचालन के कारण यह क्रॉसिंग दिनभर में कई बार लंबे समय तक बंद रहती है, जिससे स्थानीय लोगों, व्यवसायियों, विद्यार्थियों और आपातकालीन सेवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अंकित कुमार तिवारी ने बताया कि ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से चंदवा का विकास प्रभावित हो रहा है। बंद क्रॉसिंग के कारण एंबुलेंस और मरीजों को अक्सर घंटों इंतजार करना पड़ता है। हाल ही में एक मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका और उसकी मौत हो गई, जिससे लोगों में आक्रोश है। श्री तिवारी ने इस गंभीर मुद्दे को एक्स के माध्यम से रेलवे मंत्रालय तक पहुंचाया और हिन्दुस्तान ...