लातेहार, नवम्बर 19 -- चंदवा, प्रतिनिधि। अंचल में राजस्व उप निरीक्षकों का स्थानांतरण व पदस्थापन आदेश जारी हुआ है। अंचल कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के तहत कुल छह राजस्व उप निरीक्षकों को नए हल्का क्षेत्रों में तैनात किया गया है। आदेश के अनुसार अनिल कुमार को हल्का 1 एवं 5, राजेन्द्र कुुपर को हल्का 2 एवं 6, सुरेश उरांव को हल्का 3, महेश सिंह को हल्का 4, प्रतिभा एक्का को हल्का 7 एवं 8 तथा बिरबल उरांव को हल्का 9 एवं 10 का प्रभार सौंपा गया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने आवंटित हल्का का तत्काल प्रभार ग्रहण करते हुए आवश्यक अभिलेखों का हस्तांतरण, स्थल निरीक्षण और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण करें तथा दो दिनों के भीतर प्रभार ग्रहण प्रतिवेदन संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराएं। अंचल अधिकारी चंदवा ने स्पष्ट किया है कि स्थाना...