लातेहार, मार्च 2 -- लातेहार प्रतिनिधि। चंदवा प्रखंड में इन दिनों भूमि माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है। हो यह रहा है कि फर्जी तरीके से जमीन का एग्रीमेंट करा कर असली रैयत की जमीन या तो दूसरे के नाम से बेच दी जा रही है या फिर दूसरे पार्टी के नाम से एग्रीमेंट कर दिया जा रहा है। भूमाफियाओं को स्थानीय प्रशासन के साथ साथ कतिपय लोग का भी संरक्षण प्राप्त है। यही कारण है कि प्रशासन की मनाही के बाद भी रैयती जमीन पर भवन निर्माण कराकर कब्जा किया जा रहा है। सबकुछ जानते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौन व्रत पर हैं। रैयत न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। ताजा मामला शहर से जुड़ा हुआ है। यहां के कंचन नगरी निवासी स्व़ देवनारायण साहू के पुत्र संजय कुमार गुप्ता से जुड़ा है। संजय बतलाते हैं कि मैं अपनी पत्नी लता गुप्ता के नाम से वर्ष 2016 में हुटाप पंचायत के लुकूईया राजस्...