लातेहार, सितम्बर 30 -- चंदवा प्रतिनिधि। विजयादशमी के अवसर पर चंदवा में इस बार भी परंपरा के अनुसार भव्य रावण दहन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रावण दहन समिति के तत्वावधान में यह कार्यक्रम गुरुवार 2 अक्टूबर की संध्या 5 बजे हाई स्कूल स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए रविराज ने बताया कि समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता के निर्देशन में इस बार कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिन-रात तैयारी चल रही है। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाट्य मंचन भी आयोजित होंगे। तैयारी में अंकित कुमार, अंकित गोलू, अक्षय, आकाश कुमार, राहुल जायसवाल, छोटू रजक, कुणाल खत्री, सचिन कुमार, उदय कुमार, मुकेश टेंट हाउस, अजित कुमार, कृष्णा कुमार, रवि पांडुरंगा समेत बड़ी संख्या में लोग ज...