लातेहार, जून 16 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत हुटाप पंचायत के बोरसीदाग़ के सियानीटोला में रविवार की अहले सुबह संध्या कुमारी पिता स्व. सिनोद लोहरा (21) का शव एक पेड़ पर दुपट्टे के फंदे के सहारे झूलता पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक परिजनों ने शव को नीचे उतार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु लातेहार भेज दिया। ग्रामीण सूत्रों की माने तो शनिवार कि शाम उसकी मां ने किसी बात को लेकर उसे डांट लगाई थी, जिसके बाद से संध्या घर से गायब थी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों ने यह सोचा कि वह अपनी किसी सहेली के घर सो गई होगी। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवती का शव पेड़ पर फंदे से झूलता देखा। जिसके बाद ग्र...