लातेहार, दिसम्बर 17 -- चंदवा प्रतिनिधि। स्थानीय पेंशनर समाज भवन में बुधवार को पेंशनर समाज का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया। बता दें कि 17 दिसंबर 2001 को राज्य पेंशनर समाज की स्थापना हुई थी, जिसके 24 वर्ष पूर्ण होने पर यह आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में पेंशनर समाज के सदस्य उपस्थित रहे और संगठन की मजबूती, पेंशनरों की समस्याओं व अधिकारों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राघो तिवारी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में पेंशनर समाज की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए एकजुट होकर पेंशनरों के हित में संघर्ष जारी रखने की बात कही। उपाध्यक्ष इलियास मिंज, सुमन सुनील सोरेंग एवं माखन प्रसाद ने भी विचार व्यक्त किए। सचिव बासुदेव राम ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी, जबकि उप सचिव केदार सिंह ने भविष्य क...