लातेहार, नवम्बर 5 -- चंदवा, प्रतिनिधि। लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को चंदवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुकुर्इया मोड़ के पास एक 18 चक्का ट्रक में लदे करीब 30 टन अवैध कोयले को जब्त किया है। पुलिस टीम का नेतृत्व पुअनि पूरन सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि एसपी को मिले इनपुट के बाद तुरंत टीम गठित कर संभावित रूट पर निगरानी बढ़ाई गई। इसी क्रम में संदिग्ध ट्रक को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान ट्रक चालक संतोष कुमार सिंह निवासी नवाबाजार पलामू तथा उपचालक अरमान अंसारी, निवासी हेरहंज से कोयला परिवहन से संबंधित कागजात की मांग की गई, लेकिन दोनों ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। संदेह गहराने पर ट्रक को थाना लाकर विस्तृत जांच की गई, जिसमें कोयले की अवैध ढुलाई की पुष्टि हुई। इसके बाद चंदवा थाना कांड संख...