लातेहार, जुलाई 17 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ चंदन प्रसाद ने की। बैठक में बीडीओ ने स्पॉन्सर शिप और आधार सीडिंग, पशु टीकाकरण, कृषि विभाग से बीज वितरण संबंधित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। इसमें शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, कृषि विभाग, जेएसएलपीएस, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों सेसंचालित योजनाओं की गहन समीक्षा के उपरांत विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष पांडेय, आवास योजना के प्रखंड समन्वयक क...