लातेहार, नवम्बर 22 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लाधूप पंचायत अंतर्गत एक नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने गुरूवार को बेतर ओपी में लिखित आवेदन देकर लाधूप निवासी शाहरुख खान, पिता निजाम खान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और न्याय की गुहार की है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज कर दिया है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार आरोपी शाहरुख खान मूल रूप से घाघरा का रहने वाला है और पिछले कई वर्षों से लाधूप में रह रहा था। घटना के बाद वह फरार बताया जा रहा है। मामले पर पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना पुलिस के संज्ञान में है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश बना रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...