लातेहार, नवम्बर 19 -- चंदवा प्रतिनिधि। पंसस अयुब खान ने जोबिया, दामोदर, अंबादोहर, हिसरी और पाहन टोला गांवों का दौरा कर नल-जल योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जोबिया गांव में अखरा के पास, बिजेंद्र उरांव और राजू उरांव के घर के निकट स्थापित नल-जल योजना पिछले दो से तीन माह से बंद है। इसी तरह हिसरी-टोंगरी टोला में जोखन उरांव और समीर उरांव के घर के पास लगे नल भी बंद पड़े हैं। मिस्त्री द्वारा जांच में मोटर खराब होने की बात सामने आई है। ग्रामीणों का कहना है कि शांति देवी और हिसरी के एक अन्य हैंडपंप भी लंबे समय से खराब हैं, जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। जोब्या और हिसरी के कई परिवार बूंद-बूंद पानी के लिए दूसरे घरों और कुंओं पर निर्भर हैं। दामोदर गांव, जिसकी आबादी एक हजार से अधिक है, वहां भी अधिकांश परिवार नल-जल योजना पर ही आश्रित ...