लातेहार, मई 26 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा के लाधुप फुटबॉल मैदान के समीप रविवार को आइटेन कार, स्वीफ्ट कार को टक्कर मारकर कंटेनर से जा टकराई। इससे हादसे में एक ही परिवार के दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान पलामू के लेस्लीगंज के निवासी शांति देवी, बबिता देवी और मनोज कुमार वर्मा के रूप में की गई है। वहीं इस हादसे राकेश रौशन, श्रुति कुमारी और ज्योति कुमारी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन फानन में कुडू सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह सभी लोग आईटेन कार में सवार होकर लेस्लीगंज से रांची जा रहे थे। इसी बीच लाधूप सेन्हा मैदान के नजदीक आई टेन कार की टक्कर एक अज्ञात स्विफ्ट डिजायर कार से हो गयी। इससे...