लातेहार, सितम्बर 2 -- चंदवा, प्रतिनिधि। ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक लुकुईया मोड़ के समीप संपन्न हुई। बैठक में ट्रक मालिकों एवं पदाधिकारियों ने सामूहिक सहमति से नई कमेटी गठन करने की आवश्यकता बताई। जिसके लिए आगामी 6 सितंबर को लोहरदगा में होने वाली बैठक ऐतिहासिक साबित होगी। बैठक में यह जानकारी दी गई कि पूर्व राज्यसभा सांसद एवं ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू ने 6 सितंबर को लोहरदगा स्थित अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा। चंदवा के ट्रक मालिकों एवं पदाधिकारियों ने बैठक में शामिल होने की हामी भरी। बैठक में लिए गये निर्णयों का समर्थन करेंगे। ट्रक मालिकों ने कहा कि ट्रक व्यवसाय से जुड़े मुद्दों का समाधान तेज़ी और मजबूती से किया जा सके जिसके लिए संगठन जरूरी है। चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसो...