लातेहार, दिसम्बर 7 -- चंदवा, प्रतिनिधि। स्थानीय कृषि फॉर्म प्रांगण में रविवार को झारखंड आंदोलनकारी मंच चंदवा की बैठक मंच के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, आंदोलनकारियों का पहचान पत्र वितरण प्रक्रिया को तेज करने तथा उनके लंबित मामलों के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने मंच के पुनर्गठन की आवश्यकता पर जोर देते हुए सर्वसम्मति से पुनर्गठन का निर्णय लिया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों का चयन भी किया गया । जिनमें अध्यक्ष धनेश्वर उरांव, सचिव जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल मिंज, उपाध्यक्ष प्रमोद गंझु एंव सह सचिव सुजीत कुमार शामिल हैं। बैठक में विशेष रूप से जिला परिषद द्वारा निर्मित 14 दुकानों को झारखंड आंदोलनकारियों को आवंटित किए जाने की मांग सर्वसम्मति से रखी गई औ...