लातेहार, मई 12 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला सेवा केंद्र द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। राजयोगिनी शांति दीदी के मार्गदर्शन में यह अभियान झारखंड के विभिन्न जिलों में युवाओं और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। इस अभियान के तहत 'अज्ञान नींद से जागो कुंभकर्ण' की प्रेरणादायक झांकी चंदवा प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण कर रही है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। इस अभियान के तहत शनिवार को ग्रीनफील्ड एकेडमी, ख्रीस्त राजा मध्य विद्यालय, ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल, देवी मंडप, थाना टोली, कुसुम टोली में अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल अन्ना कुट्टी, कुलदीप टोप्पो ने इस पहल की सराहना क...