लातेहार, जून 16 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत कामता पंचायत के चटुआग डैम में किसानों ने सीएम हेमंत सोरेन व सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी के चित्र और मांगो से संबंधित पोस्टर, बैनर लेकर अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ब्रिज निर्माण शुरू कराने समेत कई मांगों को लेकर चटुआग डैम के पानी में दो घंटे खड़े होकर किसानों ने आंदोलन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान सह पंसस अयुब खान ने चेतावनी दी है कि अगर फ्लाई ओवरब्रिज व बंद पड़े फुट ब्रिज का कार्य जल्द शुरू नहीं किया जाएगा तो किसान जल समाधि लेने पर मजबूर हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी केंद्र तथा राज्य सरकार की होगी। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी...