लातेहार, जुलाई 9 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बीते कुछ दिनों से मवेशी चोर सक्रिय हैं। बीते एक माह में करीब तीन दर्जन से अधिक पशुपालकों के मवेशी की चोरी कर ली गई। आये दिन हो रही गौवंशीय पशुओं की चोरी से किसान और पशुपालक परेशान और चिंतित हैं। एक माह के दौरान शहर से सटे कुसुम टोली एवं गुरीटांड़ एवं अलग-अलग जगहों से करीब 3 दर्जन गाय, बछिया और बाछा व बैल की चोरी हुई है। वहीं 5 दिन पूर्व मुरली प्रसाद साहू की दुधारू गाय चोरी हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी पशुपालकों को अब तक पशुधन से संबंधित कोई सूचना नहीं मिल पाई है। इसके अलावे गुरीटांड़ गांव में किसान एनोद मुंडा, प्रदीप मुंडा, अजीत मुंडा, चंदन मुंडा तथा कुसुम टोली में किसान दामोदर प्रजापति, बबन उरांव के पशुधन की चोरी पशु चोर गिरोह के द्वारा कर ली गई है। इस संबंध मे...