लातेहार, मई 5 -- चंदवा प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता,भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक,सलाहकार सी श्रीनिवासन,स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में विधिवत पूजन के उपरांत हरी झंडी दिखाकर कचरा निस्तारण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर बीडीओ चंदन प्रसाद,मुखिया रंजीत उरांव, संगीता लकड़ा,फुलजेंसिया टोप्पो मौजूद थे। भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक, सलाहकार सी. श्रीनिवासन ने सरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की संपूर्ण जानकारी लोगों के बीच साझा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण के दृष्टिगत हमें ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की तकनीकी विधि को अपनाने की जरूरत है। जिले को स्वच्छ व हरा-भरा बनाए रखने के लिए पर्यावरण अनुकूल विधियों व प्रक्रियाओं पर बल देने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से कचरा प्रबन्धन की प्रक्रिया अपनाते हुए प्रखंड, गा...