लातेहार, जनवरी 19 -- चंदवा, प्रतिनिधि। शहर से सटे मदरसा खैरुल उलूम चंदवा में जलसा तकमील-ए-हिफ़्ज़ कुरान व तक़रीब-ए-दुआ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदरसे के प्रिंसिपल हज़रत मौलाना रिज़वान दानिश नदवी ने कहा कि पवित्र कुरान को हिफ़्ज़ करना और उसके बताए रास्ते पर चलना ही दुनिया और आख़िरत की सबसे बड़ी कामयाबी है। आज की दुनिया भौतिक दौलत के पीछे भाग रही है, जबकि कुरान की दौलत सबसे बड़ी नेमत है। इस अवसर पर मदरसे के आठ बच्चों ने कुरान-ए-पाक हिफ़्ज़ मुकम्मल किया। इस खुशी के मौके पर बच्चों के अभिभावकों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। मौलाना रिज़वान दानिश ने मदरसे की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 1958 में स्थापित यह संस्था दीनी तालीम का महत्वपूर्ण...