लातेहार, नवम्बर 25 -- चंदवा, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मंगलवार को लातेहार जाने के क्रम में चंदवा पहुंचे । जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं ने एस्सार पावर प्रोजेक्ट को उड़ीसा एलाय स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हैंडओवर किए जाने के बाद उत्पन्न समस्या, चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने, रेल से जुड़ी अन्य समस्याओं की जानकारी देते निराकरण के लिए सार्थक पहल की अपील की। स्वागत करने वालों में पंकज कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, विनोद राम, छोटू, राजेंद्र समेत अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...