लातेहार, सितम्बर 11 -- चंदवा, प्रतिनिधि। एनजीटी के द्वारा नदियों से बालू उठाव को लेकर रोक लगने के बावजूद अवैध रूप से बालू का भंडारण व परिवहन करने के मामले में चंदवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के उपायुक्त के उत्कर्ष गुप्ता के निर्देशन में मंगलवार देर शाम खनन टास्क फोर्स की टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत अलौदिया के सरलाही गांव के समीप से भारी मात्रा में अवैध रूप से बालू के स्टॉक को जब्त कर लिया है। मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए भंडारण किए गए बालू को सीज कर मुखिया को सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबंध में चंदवा थाना में कांड संख्या 201/25 में पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। बता दें कि झारखंड में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के द्वारा 10 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक राज्य में नदी से बालू उठाव पर रोक...