लातेहार, नवम्बर 17 -- चंदवा, महुआडांड़, प्रतिनिधि। लगातार बढ़ती कनकनी और सुबह-शाम की तेज कपकपी के बीच युवा भारत चंदवा ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए सोमवार को अंचलाधिकारी चंदवा और रेंजर वन विभाग को आवेदन सौंपकर नगर के प्रमुख स्थलों पर अलाव की तत्काल व्यवस्था कराने की मांग की है। इधर महुआडांड़ में भी ठंड बढ़ने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अलाव और कंबल वितरण की व्यवस्था करने की मांग की हैं। युवा भारत के अध्यक्ष आदर्श रवि राज ने बताया कि चंदवा में बीते कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप बेहद बढ़ गया है, जिससे आमजन, मजदूर वर्ग, असहाय लोग, बुजुर्ग और खुले में रहने वाले जरूरतमंद लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। युवा भारत ने श्री उग्रतारा मंदिर नगर, इंदिरा गांधी चौक, बुध बाजार, गैरज लेन, सुभाष चौक, श्री राम चौक, टोरी जंक्शन क्षेत्र और चंदवा...