लातेहार, फरवरी 15 -- चंदवा प्रतिनिधि। रांची चतरा मुख्य मार्ग स्थित हिसरी गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम ट्रेलर व बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार सिकेंद्र तूरी, जीतेन्द्र मुंडा और बब्लु तूरी (सभी पुरना टोली, चकला) गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद चंदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया। जहां प्रभारी डॉ नीलिमा कुमारी व उनकी टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर सभी को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया। इस घटना में दो की हालत नाजुक बताई रही है। वहीं दूसरी दुर्घटना चंदवा मालहन मैकलुस्कीगंज मार्ग पर लोहरसी गांव के समीप बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़ा। इस घटना मे बाइक सवार प्रमोद गंझु (खलारी) गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में इला...