लातेहार, अक्टूबर 9 -- चंदवा, प्रतिनिधि। वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित देवनद पुल के समीप खड़ी एक ट्रक से 15 बोरा अवैध डोडा बरामद किया गया है। जानकारी देते हुए पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ट्रक की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक में पाइप लोड था और उन्हीं पाइपों के बीच बड़ी चालाकी से 15 बोरा डोडा छिपाकर रखा गया था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक और उपचालक मौके से फरार हो गए। जब्त किए गए डोडा का कुल वजन लगभग 300 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और अवैध मादक पदा...