लातेहार, नवम्बर 11 -- चंदवा प्रतिनिधि। पाली उमरिया से भटककर चंदवा पहुंचे सुदामा बैगा पिता दद्दू बैगा को चंदवा पुलिस ने उनके घर पहुंचाया। एसपी कुमार गौरव के निर्देश के बाद पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने तत्परता दिखाते हुए सअनि अनोज ओझा के साथ सुदामा को ट्रेन से कटनी मुड़वारा स्टेशन पहुंचाया व स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया जिसके बाद स्थानीय पुलिस सुदामा को परिजनों से मिलाने की कवायद में जुट गई थी। विदित हो कि सोमवार को एनएच 75 स्थित देवनद के समीप पलामू ढाबा के संचालक सुमित कुमार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक युवक नग्न अवस्था में ढाबा पहुंचे युवक सुदामा बैगा की मदद की थी। उसकी हालत देखकर सुमित ने पहले कपड़े उपलब्ध कराए और ढाबा में भोजन कराया। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी मीडिया कर्मी मनोज मेहता, सुमित कुमार व कमलेश कुमार को द...